मंगलवार, 8 नवंबर 2016

ये मौन है, वो कौन है

ये मौन है,
वो कौन है
जो सीमा पर
जान गंवा रहे,
बलिदान की नई
परिभाषा ये हमको
बता रहे,
आत्महंताओं को शहीद बता रहे
फिर वो कौन है
जो सीमा पर जान गंवा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें